नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पूरी टीम 49.4 ओवरों में 228 रन पर सिमट गई।
भारत की प्लेइंग-11 में मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की वापसी हुई, जबकि अर्शदीप सिंह को बाहर किया गया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए, हर्षित राणा ने तीन विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए।
बांग्लादेश की ओर से तौहीद हृदोय ने 114 गेंदों में शतक जड़ा, जबकि जाकिर ने 114 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 68 रन बनाए। भारत को अब इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए 229 रन चाहिए।