Sharda University: ज्योति शर्मा सुसाइड केस में विश्वविद्यालय की आंतरिक जांच समिति की कल आएगी रिपोर्ट! छात्रा की मां ने यह दी चेतावनी
गुरुवार तक यह रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी जाएगी;
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय में बीडीएस की छात्रा गुरुग्राम निवासी ज्योति शर्मा की आत्महत्या मामले नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को बुलाकर पूछताछ की है। पुलिस ने इस प्रकरण में अभी तक सुरक्षा गार्ड सहित कुल 15 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। पुलिस की जांच में तेजी आ गई है। पिछले सप्ताह शुक्रवार की रात ज्योति शर्मा ने शारदा विश्वविद्यालय के हास्टल में फंदा लगाकर जान दे दी थी। परिवार वालों ने विभाग के डीन व प्रोफेसर सहित अन्य अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया था।
विश्वविद्यालय की आंतरिक जांच समिति की रिपोर्ट का इंतजार
इस मामले की जांच की दिशा में अहम कदम विश्वविद्यालय की आंतरिक जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद ही उठाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक गुरुवार तक यह रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
पुलिस ने बताया
पुलिस के अनुसार, विश्वविद्यालय की आंतरिक कमेटी पूरे घटनाक्रम की गहन समीक्षा कर रही है। वहीं पुलिस की दूसरी टीम छात्रा के मोबाइल की सीडीआर और घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने में जुटी है। पुलिस कमेटी से जुड़े सभी टीचरों, स्टाफ और कुछ छात्रों के बयान भी ले चुकी है। हमें उम्मीद है कि अगले रिपोर्ट में कुछ नए नाम सामने आ सकते हैं,जो कि अब तक पता नहीं चला है।
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्रोफेसरों को किया निलंबित
इस मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा चार प्रोफेसरों को निलंबित किया जा चुका है, जिनमें विभागाध्यक्ष और अन्य प्रोफेसर भी शामिल हैं। जबकि दो शिक्षकों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
मां सुनीता ने कहा
मां सुनीता ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह विश्वविद्यालय के सामने अपनी जान दे देंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की इच्छा जताई है, ताकि किसी और बेटी को मानसिक प्रताड़ना का शिकार न करना पड़े। वह कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कदम उठाने की मांग करेंगी। मां ने कहा मेरी बेटी को मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी और आंतरिक प्रैक्टिकल में जानबूझकर फेल किया गया था।
कानून-व्यवस्था ठीक रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए
विश्वविद्यालय के द्वारा परिसर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही विरोध-प्रदर्शनों की वजह से पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।