भारत जी राम जी विधेयक पर विपक्ष के आरोप का शिवराज सिंह चौहान ने दिया जवाब, बोले-महात्मा गांधी हमारे दिल में बसते हैं...

Update: 2025-12-16 07:50 GMT

नई दिल्ली। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा में विकसित भारत जी राम जी विधेयक पेश किया। कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी ने इसका पुरजोर विरोध किया। हालांकि विपक्ष का आरोप है कि सरकार जानबूझ कर इस योजना से महात्मा गांधी का नाम हटा रही है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महात्मा गांधी हमारे दिल में बसते हैं।

मनरेगा में कई तरह की कमियां थीं

वहीं उन्होंने कहा कि मनरेगा में कई तरह की कमियां थी जिसे दुरूस्त करने की जरूरत थी यही वजह है कि नया बिल लाया जा रहा है ताकि ग्राउंड लेवल पर इसका इंपैक्ट बढ़े और लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले। वहीं NDA के सहयोगी दलों के रूख की बात करें तो चंद्रबाबू नायडू की पार्टी ने इसपर सवाल जरूर खड़े किए हैं। इस बिल के बाद राज्य सरकारों पर पड़ने वाले वित्तीय भार का जिक्र भी किया है लेकिन वो सरकार को समर्थन देने को राजी भी हैं जबकि विपक्ष लगातार हमलावर है। 

Tags:    

Similar News