अलीगढ़ में स्त्री-बंधन: पत्नी ‘ललिता’ ने प्रेमी देवर के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची

पुलिस ने खुलासा किया कि दोनों ने पति की हत्या की योजनाबद्ध साजिश रची थी, और हत्या के बाद दोनों फरार हो गए थे।;

Update: 2025-06-21 19:30 GMT

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बेहद चौंकाने वाला कांड सामने आया है, जिसमें पत्नी ललिता (पुलिस के अनुसार अब 'सोनम' नाम से पहचानी जाती है) ने अपने प्रेमी—जो कि उसका देवर ही था—के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।

पुलिस ने खुलासा किया कि दोनों ने पति की हत्या की योजनाबद्ध साजिश रची थी, और हत्या के बाद दोनों फरार हो गए थे।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी शादी के भीतर ही अवैध सम्बन्ध में थे, और हत्या को अंजाम देने के लिए पहले से योजना बनाई थी।

जांच औऱ तकनीकी गतिविधियों के आधार पर पुलिस टीम ने दोनों को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस ने धारा 302 IPC के तहत केस दर्ज किया है और गहन जांच जारी है।

इस घटना ने रिश्तों की मर्यादा, विश्वास की डोर और सामाजिक नैतिकता पर ठोस सवाल खड़ा कर दिया है। वहीं, अलीगढ़ की समाजिक ताकतें और परिवार के लोग इस घटना से गहरे सदमे में हैं।

इसके साथ ही, पुलिस का कहना है कि आरोपी तक पहुँचने में तकनीकी फ़ोरेंसिक और मानव ट्रैकिंग नेटवर्क ने अहम भूमिका निभाई।

Similar News