'कुंडली भाग्य' की प्रीता, श्रद्धा आर्या जीती हैं शानदार लाइफ, उनकी नेटवर्थ है इतनी...
मुंबई। जी टीवी के पॉपुलर शो कुंडली भाग्य में प्रीता की भूमिका निभाने वाली श्रद्धा आर्या आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। दरअसल श्रद्धा आर्या ने हाल ही में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। फिलहाल वह छोटे पर्दे से दूर अपने बच्चों की परवरिश में व्यस्त हैं। श्रद्धा आर्या बेशक इन दिनों किसी शो में नजर नहीं आ रही हैं। लेकिन, उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। साथ ही बेहद लग्जरी लाइफ भी जीती हैं।
श्रद्धा आर्या अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइलिश अंदाज और फैशन सेंस को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं।
श्रद्धा आर्या ने सिर्फ छोटे पर्दे पर ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में भी काम किया है. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत के दम पर करोड़ों की संपत्ति भी बना ली है।
श्रद्धा आर्या को क्वीन साइज जिंदगी जीना बेहद पसंद हैं। उनकी शानदार स्टाइल की झलक अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलती रहती है।
जानकारी के अनुसार श्रद्धा आर्या की नेटवर्थ करीब 44 करोड़ रुपये है। अगर एक्ट्रेस की फीस पर गौर करें तो वो प्रति एपिसोड 1 लाख रुपये चार्ज करती हैं।
श्रद्धा आर्या के पास एक मर्सिडीज बेंज जीएलसी है जिसकी कीमत 58.60 लाख रुपये है। इसके साथ उनके पास मर्सिडीज बेंज ई क्लास ए 350D भी है जिसकी कीमत 82 लाख रुपए है।