शुभमन गिल बने भारत के नए टेस्ट कप्तान! पंत को मिली ये जिम्मेदारी, इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान
मोहम्मद शमी को फिटनेस संबंधी कारणों के चलते टीम में जगह नहीं मिली;
नई दिल्ली। विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद काफी दिनों से यह चर्चा चल रही थी कि भारत का टेस्ट कप्तान कौन होगा। अब इसका इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि भारत की टेस्ट टीम के नए कप्तान की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का भी एलान कर दिया गया है।
टीम सेलेक्शन के लिए शनिवार को मुंबई स्थित भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के हेडक्वार्टर में बैठक हुई। इस दौरान बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के सदस्य मौजूद रहे। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने भारतीय टीम का एलान किया।
शुभमन गिल बने कप्तान
भारत की टेस्ट टीम का नया कप्तान शुभमन गिल को चुना गया। उनका नाम कप्तान बनने की दोड़ में पहले से ही आगे चल रहा था। इसके साथ ही ऋषभ पंत को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम जगह मिली है। वहीं, करुण नायर ने भी लंबे अरसे के बाद वापसी की है। इसके अलावा मोहम्मद शमी को फिटनेस संबंधी कारणों के चलते टीम में जगह नहीं मिली। साथ ही श्रेयस अय्यर भी इस टीम का पार्ट नहीं हैं।
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम
बता दें कि भारतीय टीम अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। इसके लिए भी टीम का एलान कर दिया गया है। इस टीम में शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव शामिल होंगे।