UTTRAKHAND में रजत जयंती उत्सव : दुल्हन की तरह सजा दून, पधारेंगे पीएम मोदी

100 मीटर से अधिक दूर ही पार्किंग बनाई गई है। पार्किंग स्थल पर भी शटल सेवा की व्यवस्था की गई है।;

By :  Aryan
Update: 2025-11-09 04:40 GMT

दून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में आयोजित रजत जयंती उत्सव में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर शहर को सुंदर सजाया गया है। पुलिस ने इसके आसपास जीरो जोन भी घोषित किया है। कार्यक्रम को लेकर शहर के कई रूट डायवर्ट भी किए गए हैं। 

उत्तराखंड में रजत जयंती उत्सव कार्यक्रम 

उत्तराखंड रजत जयंती उत्सव में आज पीएम मोदी के शामिल होने को लेकर स्वागत की तैयार पूरी हो चुकी है। इसको लेकर एफआरआई के पास जीरो जोन रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को दून तैयार है। रजत जयंती उत्सव और पीएम के आगमन को लेकर जगह-जगह होर्डिंग लगाकर सजाया गया है। सरकारी भवनों पर भी रंग बिरंगी लाइट लगाकर भव्य रूप दिया गया है। दून में मुख्य आयोजन होगा और करीब एक लाख लोग भी इसके साक्षी बनेंगे।

दून के साथ ही पूरे उत्तराखंड के लिए खास रहेगा

उत्तराखंड रजत जयंती पर रविवार का दिन दून के साथ ही पूरे उत्तराखंड के लिए खास रहेगा। इसके लिए शनिवार की शाम तैयारियों को भी अंतिम रूप दे दिया गया। प्रशासन के साथ पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था से लेकर तमाम अपनी तैयारियां पूरी कर लीं। यातायात व्यवस्था को लेकर भी रूट डायवर्ट किया गया। अधिकारियों ने पुलिस फोर्स को भी सुबह से ही ड्यूटी स्थल से लेकर शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहने के निर्देश दिए हैं।

100 मीटर से अधिक दूर ही पार्किंग बनाई गई

 100 मीटर से अधिक दूर ही पार्किंग बनाई गई है। पार्किंग स्थल पर भी शटल सेवा की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम खत्म होने के बाद लोग शटल सेवा से ही पार्किंग तक जा सकेंगे। जोशी फार्म (बसंत विहार), टी स्टेट मिट्ठी बेरी गांव (प्रेमनगर क्षेत्र), क्लब ग्राउंड (एफआरआई परिसर), बाबू गेट पार्किंग।

Tags:    

Similar News