बहना ओ बहना तेरी डोली मैं नहीं सजा पाया...जी हां स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आज अपनी इकलौती सगी बहन की शादी में शरीक नहीं होंगे, जानें वजह

Update: 2025-10-03 13:08 GMT

नई दिल्ली। भारत के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। वहीं इस बात को जानने के बाद किसी का भी दिल भर जाएगा। जहां हर भाई बहन का सपना होता है कि उनके स्पेशल दिन को खास बनाए और उनके साथ रहे लेकिन अभिषेक शर्मा ऐसा नहीं कर पाए। अभिषेक की बड़ी बहन कोमल शर्मा की आज शादी के बंधन में बंध रही हैं।

इकलौती बहन की शादी से हैं दूर अभिषेक

बता दें कि अभिषेक की बहन की शादी बिजनेसमैन लविश ओबेरॉय के साथ हो रही है। लेकिन भारत के स्टार बल्लेबाज इस खास मौके पर भी शादी के फंक्शन से दूर हैं। कोमल, अभिषेक की इकलौती बहन हैं और टीम इंडिया का ये खिलाड़ी अपनी बहन की शादी में शामिल नहीं हुआ है। ऐसे में सवाल उठता है कि अभिषेक शर्मा आखिर क्यों अपनी बहन की शादी में शामिल नहीं हुए।

मैं अपने भाई को काफी मिस कर रही हूं

बता दें कि भारत के स्टार बल्लेबाज और एशिया कप 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने अभिषेक शर्मा इस वक्त भी नेशनल ड्यूटी पर हैं। अभिषेक अपनी बहन की शादी छोड़कर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कानपुर में अनऑफिशियल वनडे मैच खेल रहे हैं। टीम इंडिया की ए टीम में खेलने के लिए अभिषेक ने अपनी सगी बहन की शादी से भी दूरी बना ली। कोमल, लविश के साथ पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी करने जा रही हैं। इस दौरान कोमल शर्मा ने शादी के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज मेरी वेडिंग डेट है और आज के दिन मैं अपने भाई को काफी मिस कर रही हूं।

कोमल शर्मा आज शादी के बंधन में बंधेगी

भारत को इस महीने 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां टीम इंडिया को 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल वनडे में बेहतर परफॉर्म करके अभिषेक शर्मा भारत की टी20 टीम के साथ ही वनडे के लिए भी सेलेक्ट किए जा सकते हैं। लेकिन इससे पहले अभिषेक को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी दमदार प्रदर्शन दिखाना बाकी है। अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा आज शादी के बंधन में बंधेगी। 

Tags:    

Similar News