कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के लिए पहुंचे सोनिया और राहुल गांधी! इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Update: 2025-12-27 05:32 GMT

नई दिल्ली। नई दिल्ली में आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंदिरा भवन में सोनिया गांधी और लोकसभा के नेता राहुल गांधी का स्वागत किया। वे कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे। वहीं इस बैठक में  शशि थरूर समेत कई बड़े नेता पहुंचे।

 देशहित के मुद्दों पर की जाएगी चर्चा 

वहीं इस बैठक से पहले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बताया कि देशहित के विभिन्न मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के कई मुद्दे हैं जिन पर बात करनी है। यह सरकार मनरेगा को लेकर जो प्लान बना रही है, उससे लाखों मजदूरों की जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी। मुझे लगता है कि भाजपा सरकार ने अपने लिए यह बहुत खतरनाक लक्ष्य तय किया है, और हम इस लक्ष्य को रोकने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।

Tags:    

Similar News