शेयर मार्केट की अच्छी शुरुआत! सेंसेक्स 32 अंक उछला, निफ्टी 26,058 के पार

Update: 2025-12-29 04:50 GMT

नई दिल्ली। आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई है। BSE Sensex लगभग 32 अंकों की तेजी के साथ खुला, जबकि NSE Nifty 50 ने 26,058 के स्तर को पार कर लिया है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स पॉजिटिव ट्रेड करने लगा। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 36.70 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,004.75 अंक तो वहीं, एनएसई निफ्टी 50 21.05 अंक या 0.08 फीसदी उछलकर 26,063.35 के लेवल पर ओपन हुआ था।

सेंसेक्स और निफ्टी

बाजार की शुरुआत सपाट लेकिन सकारात्मक रही, जहां निफ्टी अपनी मजबूती बनाए रखने की कोशिश कर रहा है। सेंसेक्स 16 अंक की तेजी के साथ 85,058 अंक पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 50 11 अंक उछलकर 26,053 के लेवल पर ट्रेड कर रही थी.

बीएसई के टॉप गेनर

टाटा स्टील, ट्रेंट, इटरनल और एशियन पेंट

बीएसई के टॉप लूजर

अडानी पोर्ट, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, रिलायंस और एचसीएलटेक

Tags:    

Similar News