शेयर बाजार लाल निशान पर खुले, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 369.58 अंक लुढ़का, जानें निफ्टी का हाल
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे बढ़कर 86.43 पर पहुंचा;
नई दिल्ली। शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं आज भी शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 369.58 अंक गिरकर 81,093.51 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 104.3 अंक गिरकर 24,732.70 पर खुला।
डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे बढ़ा
बता दें कि शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे बढ़कर 86.43 पर पहुंच गया। दरअसल, निफ्टी रियल्टी और आईटी इंडेक्स सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वालों में रहे, जो 1.8 फीसदी और 1.07 फीसदी के दबाव के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी मीडिया, बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स भी लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं जबकि निफ्टी ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस इंडेक्स हरे निशान में खुले हैं।
बाद में बाजार में थोड़ा रिकवरी देखने को मिला
बता दें कि मार्केट खुलते हुए 350 अंक की गिरावट देखने को मिली। हालांकि बाद में बाजार में थोड़ा रिकवरी देखने को मिल रही है। वहीं बाजाज फाइनेंशियल सर्विसेज और टाटा मोटर्स के शेयरों में बीती गिरावट के बाद रिकवरी देखी जा रही है जबकि, कोटक महिंद्रा और टीसीएस के शेयर सेंसेक्स पर काफी टूट गए हैं।