Stuntman Raju Died: साउथ एक्टर Arya की फिल्म के सेट पर हुआ दर्दनाक हादसा, जाने-माने स्टंट कलाकार की मौत, देखें वीडियो

ये हादसा इतना भयंकर था कि क्रू के लोग भी बुरी तरह सहम गए। टीम और क्रू कार की ओर दौड़ते हुए राजू को बाहर निकालते हुए दिखाई दिए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।;

Update: 2025-07-14 07:33 GMT

नई दिल्ली। मनोरंजन जगत से इस वक्त एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें कि जाने-माने स्टंट कलाकार एसएम राजू की एक स्टंट करते समय शूटिंग के दौरान ही मौत हो गई। वो फिल्म निर्माता पीए रंजीत की आगामी फिल्म 'आर्या' के सेट पर एक स्टंट कर रहे थे। इस दौरान गाड़ी पलटने का एक स्टंट करते समय एसएम राजू की मौत हो गई। जिसके बाद कई एक्टर्स ने राजू की मौत पर दुख जताया है।


स्टंट का वीडियो आया सामने

इस भयावह हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एसएम राजू की जान गई। वीडियो में एसएम राजू को कार पलटने का स्टंट करते देखा जा सकता है। रैंप पर आते ही उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और वह हवा में कई बार पलटी और फिर आगे के हिस्से पर जा गिरी। दुर्घटना के कुछ मिनट बाद ही सीन शूट कर रहे क्रू को घटना का एहसास हुआ और वे कार की ओर दौड़े, लेकिन राजू को गंभीर रूप से घायल पाया। चोटों के कारण उनकी मौत हो गई।

एक्टर विशाल ने जताया शोक

स्टंटमैन एसएम राजू की मौत पर तमिल अभिनेता विशाल ने दुख जताते हुए अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। अभिनेता ने ही राजू की मौत की खबर सबको दी थी। विशाल राजू के करीबी मित्र थे। विशाल ने एक्स पर अपनी पोस्ट में राजू को एक बहादुर व्यक्ति बताते हुए लिखा, "यह यकीन कर पाना मुश्किल है कि स्टंट कलाकार राजू का आज सुबह जैमी और रंजीत की फिल्म के लिए कार पलटने का सीन करते समय निधन हो गया। राजू को इतने साल से जानता हूं और उन्होंने मेरी फिल्मों में कई जोखिम भरे स्टंट बार-बार किए हैं। वह बहुत बहादुर इंसान हैं। उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले। ईश्वर उनके परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दे।"

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री उन्हें हमेशा याद रखेगी- स्टंट कोरियोग्राफर स्टंट सिल्वा

स्टंट कोरियोग्राफर स्टंट सिल्वा ने लिखा, "हमारे महान कार जंपिंग स्टंट कलाकारों में से एक, एस एम राजू का आज कार स्टंट करते समय निधन हो गया, हमारी स्टंट यूनियन और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री उन्हें हमेशा याद रखेगी।" एसएम राजू तमिल फिल्म इंडस्ट्री के एक अनुभवी स्टंटमैन थे, जिन्होंने कई फिल्मों में खतरनाक स्टंट को बखूबी किया है। फिलहाल, न तो अभिनेता आर्य और न ही निर्देशक पा रंजीत ने इस घटना के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी किया है। फिल्म 'वेटुवन' कथित तौर पर एक मल्टी-स्टारर है, जिसमें शोभिता धुलिपाला, अट्टाकथी दिनेश, कलैयारासन और लिंगेश भी हैं।

Tags:    

Similar News