वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! कानून रहेगा लागू, कुछ धाराओं पर लगेगी रोक
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला बड़ा फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट ने अधिनियम की कुछ धाराओं पर रोक लगा दी है। लेकिन कानून लागू रहेगा। अदालत ने फिलहाल उस प्रावधान पर रोक लगाई है, जिसमें वक्फ बोर्ड का सदस्य बनने के लिए कम से कम 5 साल तक इस्लाम का पालन करने की शर्त रखी गई थी। कोर्ट ने कहा कि
सुप्रीम कोर्ट ने कानून की कुछ धाराओं पर लगाई रोक
बता दें कि वक्फ संशोधन कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कानून की कुछ धाराओं पर रोक लगा दी है। जिनमें
- वक्फ बोर्ड के 11 सदस्यों में से 3 से ज्यादा गैर-मुस्लिम नहीं होंगे।
- साथ ही कहा गया है कि पूरे कानून पर रोक लगाने का कोई आधार नहीं है।
- वक्फ बोर्ड का CEO मुस्लिम ही होगा।
- अनुच्छेद 374 पर रोक लगाई गई है। राजस्व रिकॉर्ड से जुड़ी धारा पर भी रोक लगाई गई है।