इमरान खान की 'मौत' पर सस्पेंस बरकरार! KPK के CM सोहेल अफरीदी बैठे धरने पर, आपातकालीन लगने के आसार

मुख्यमंत्री सोहेल खान अफरीदी रावलपिंडी की अदियाला जेल पहुंचे, जहां इमरान खान बंद हैं। लेकिन सोहेल खान को इमरान खान से मिलने नहीं दिया गया।;

By :  Aryan
Update: 2025-11-27 12:58 GMT

नई दिल्ली। इन दिनों पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान चर्चा में छाए हुए हैं। जेल में बंद इमरान को लेकर पूछा जा रहा है कि वो कहां हैं। पिछले कुछ दिनों से इमरान खान की बहनें, उनके वकील और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ता इस सवाल को उठा रहे हैं। लेकिन अफवाहों के बीच ही जेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इमरान बिल्कुल ठीक हैं। इस बीच खैबर पख्तूनख्वाह के मुख्यमंत्री सोहेल खान भी जेल पहुंचे।

सीएम सोहेल खान अफरीदी को इमरान मिलने से रोका गया

इस बीच खैबर पख्तूनख्वाह के मुख्यमंत्री सोहेल खान अफरीदी रावलपिंडी की अदियाला जेल पहुंचे, जहां इमरान खान बंद हैं। लेकिन सोहेल खान को इमरान खान से मिलने नहीं दिया गया। इसके बाद सोहेल खान ने कहा कि मैं आठवीं बार अदियाला जेल आया। लेकिन मुझे इमरान खान से मिलने नहीं दिया गया। इसी तरह इमरान खान की बहनें भी यही मुद्दा उठा रही हैं कि उन्हें बीते तीन हफ्तों से इमरान से मिलने नहीं दिया जा रहा है।

इमरान खान हत्या को लेकर सस्पेंस बरकरार

सोहेल अफरीदी ने कहा कि मैं एक प्रांत के 4 करोड़ लोगों का मुख्यमंत्री हूं। सातवीं बार इमरान खान से मिलने आया हूं। इससे तो कड़वाहट ही बढ़ेगी। मुझे इमरान खान से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इस मामले को लेकर पाकिस्तान में आज यानी गुरुवार को नेशनल असेंबली की आपातकाल बैठक बुलाई। इन कारणों से इमरान की 'मौत' को लेकर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है।

धरने पर बैठ गए सोहेल अफरीदी

मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने कहा कि उन्हें इमरान खान से जेल में मिलने से मना कर दिया गया इसलिए वह जेल के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं। इमरान खान की पार्टी पीटीआई की खैबरपख्तूनख्वा में सरकार है। सोहेल अफरीदी उनकी पार्टी के इकलौते सीएम हैं।

गौरतलब है कि इमरान खान के समर्थक पिछले कई दिनों से अदिआला जेल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रदर्शन अब पाकिस्तान के कई शहरों में भी फैलता जा रहा है। इमरान खान का परिवार और पीटीआई समर्थक पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर पर जेल में उनकी हत्या कराने का आरोप लगा रहे हैं।


Tags:    

Similar News