टाटा ने दुनिया में किया अपना दबदबा कायम! चीन के आईफोन सप्लायर जस्टेक प्रिसिजन की भारतीय यूनिट को खरीदा, जानें पूरा मामला

जस्टेक प्रिसिजन चीन के कुनशान शहर की कंपनी है।;

By :  Aryan
Update: 2025-10-14 09:44 GMT

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े औद्योगिक ग्रुप टाटा ने दिवाली आने से पहले ही बड़ी खरीदारी की है। सूत्रों के मुताबिक, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने चीन की आईफोन सप्लायर जस्टेक प्रिसिजन की भारतीय यूनिट को लगभग 100 मिलियन डॉलर में खरीदा है। बता दें कि यह डील ऐसे समय में की गई है जब टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स अपने आईफोन बनाने की क्षमता में वृद्धि करना चाहती है।

आईफोन उत्पादन में टाटा की बढ़त

दरअसल टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में आईफोन उत्पादन का सबसे बड़ा हिस्सा प्राप्त करना चाहती है। इसी साल जनवरी में कंपनी ने 60 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,650 करोड़ रुपये में खरीदी थी। इसके बाद चेन्नई के पास पेगाट्रॉन आईफोन निर्माण केंद्र पर नियंत्रण मिल सका। इसके साथ ही भारत से आईफोन का निर्यात भी रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इस साल वित्त वर्ष में अमेरिका को हुए आईफोन निर्यात से कंपनी ने कुल राजस्व का लगभग 37 प्रतिशत मतलब लगभग 23,000 करोड़ रुपये की कमाई की।

जस्टेक प्रिसिजन कंपनी

जस्टेक प्रिसिजन चीन के कुनशान शहर की कंपनी है। यह कंपनी 2008 से ऐपल की सप्लायर रही है। तमिलनाडु में इसकी भारतीय यूनिट साल 2019 में शुरू हुई थी। जानकारी के मुताबिक, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने अगस्त में इस डील को पूरा किया था। इस डील में एचएसबीसी बैंक और एचडीएफसी बैंक ने बतौर सलाहकार के रूप में काम किया।

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐपल को भारत में आईफोन का निर्माण बंद करने को कहा था लेकिन कंपनी भारत में अपनी कैपेसिटी बढ़ाती जा रही है।


Tags:    

Similar News