आतंकी नेटवर्क के तार जुड़े हैं सफेदपोश से, अब लखनऊ से महिला डॉक्टर गिरफ्तार, AK-47 राइफल बरामद

By :  Aryan
Update: 2025-11-10 13:14 GMT

लखनऊ जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और यूपी में फैले आतंक के नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने लखनऊ की एक महिला डॉक्टर को भी गिरफ्तार किया है। इस नेटवर्क से जुड़े कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसके साथ ही पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और हथियार मिले हैं। बता दें कि महिला डॉक्टर की कार से AK-47 राइफल भी बरामद की गई है।

लखनऊ की महिला डॉक्टर भी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, लखनऊ की निवासी डॉ. शाहीन को आज यानी सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा अन्य सात आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनमें कश्मीर के डॉ. मुजम्मिल गनई का नाम भी शामिल है। बता दें कि मुजम्मिल को फरीदाबाद से हिरासत में लिया गया था। डॉ. शाहीन को पूछताछ के लिए श्रीनगर ले जाया गया, जहां उससे अधिक जानकारी ली जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

अरिफ निसार डार (साहिल), निवासी नॉवगाम, श्रीनगर

यासिर-उल-आशरफ, निवासी नॉवगाम, श्रीनगर

मकसूद अहमद डार (शाहिद), निवासी नॉवगाम, श्रीनगर

मौलवी इरफान अहमद (मस्जिद के इमाम), निवासी शोपियां

जमीर अहमद आहंगर (मुतलाशा), निवासी वाकुरा, गंदेरबल

डॉ. मुजम्मिल अहमद गनाई (मुसैब), निवासी कोईल, पुलवामा

डॉ. आदिल, निवासी वानपोरा, कुलगाम

2900 किलो IED बनाने की सामग्री और विस्फोटक बरामद

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारियों के बाद जांच टीमों ने 2900 किलो IED बनाने की सामग्री के साथ अन्य विस्फोटक बरामद किए गए हैं। यह मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़ा हुआ था। इस नेटवर्क में पढ़े-लिखे पेशेवर और डॉक्टर जैसे व्हाइट-कॉलर लोग के तार  भी जुड़े थे।

फरीदाबाद से हथियार और विस्फोटक मिला

पुलिस को जांच के दौरान हरियाणा और जम्मू-कश्मीर फरीदाबाद में एक किराए के फ्लैट से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक मिला। बता दें कि यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब पुलवामा के रहने वाले डॉक्टर मुजम्मिल गनई को पकड़ा गया, जिन पर पाकिस्तानी हैंडलरों से जुड़े जैश मॉड्यूल से संपर्क होने का शक था।

ऑपरेशन में कई राज्यों की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जुटीं

इस ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां जुटीं। पुलिस ने यह भी कहा कि अभी जांच जारी है, इसकी वजह से गिरफ्तारियों की सटीक तारीख अभी नहीं बताई जाएगी। 



Tags:    

Similar News