कुलगाम में फिर से आतंकवादियों ने गोलाबारी की, एक आतंकी मारा गया, सेना का जवान घायल

तलाशी अभियान के दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की है।;

By :  Aryan
Update: 2025-09-08 04:56 GMT

कश्मीर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम में फिर से आतंकवादियों ने गोलाबारी की है। भारतीय सेना द्वारा मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया है। इस मुठभेड़ में सेना का जवान घायल हुआ है। सेना के जवानों द्वारा अभी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 

आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

 कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है। आतंकियों की गोलीबारी में एक अफसर के घायल होने की खबर है। वहीं, एक आतंकी भी मारा गया है। कुलगाम में तलाशी अभियान चल रहा है। यह मुठभेड़ कुलगाम जिले के गुड्डार इलाके में चल रही है। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाब दिया। फायरिंग में एक अफसर के घायल होने की खबर है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने जंगल को घेर लिया है।

पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एसओजी काम पर

कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार, खुफिया जानकारी के आधार पर कुलगाम के गुड्डर जंगल में मुठभेड़ हो रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एसओजी काम पर हैं। 

तलाशी अभियान के दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की है, सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। दोनों तरफ से तेज गोलीबारी हुई। घायल अफसर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News