Test Match: जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारतीय टीम की बोलिंग में मजबूती बनेगी, आज शुरू हो रहा तीसरा टेस्ट

दोनों टीम सीरीज का एक-एक मैच जीत चुकी है;

By :  Aryan
Update: 2025-07-10 05:01 GMT

नई दिल्ली। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारतीय टीम की बोलिंग में मजबूती बनेगी। जसप्रीत बुमराह आज शुरू हो रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे। सीरीज के पहले दो मैच दोनों टीम एक-एक मैच जीत चुकी है। मैच से पहले दोनों टीम के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया। 

इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान पर होगा मैच 

सचिन एडिशन ट्रॉफी का तीसरा मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा। भारतीय टीम में गेंदबाजी में बदलाव होना है। आकाशदीप और मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन के बाद जसप्रीत बुमराह भी वापसी कर रहे हैं। इससे भारतीय गेंदबाजों को मजबूती मिलेगी। वहीं चर्चा है कि कुलदीप यादव को भी टीम में लिया जा सकता है। ऐसे में कौन-कौन खिलाड़ी बाहर बैठेगा इसका पता मैच से ठीक पहले चलेगा। 

भारतीय बल्लेबाज भी फॉर्म में चल रहे 

इस टूर्नामेंट में भारतीय कप्तान शुभम गिल अच्छी फार्म में चल रहे हैं। पिछले दोनों मैचों में उन्होंने शतकीय पारी खेली है। एक मैच में शुभम गिल ने ढाई सौ से अधिक रनों का स्कोर किया है। वही यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी भी अच्छी पारी खेल चुके हैं। पिछले मैच में रविंद्र जडेजा ने भी अच्छी बैटिंग की थी। पिछले मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 300 से अधिक रनों से हराया था।

Tags:    

Similar News