20 साल बाद साथ आए ठाकरे ब्रदर्स! एनएससीआई डोम में विजय सभा का किया जा रहा आयोजन, जानें उत्सव में आने वाले लोगों से क्या अपील की
मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज का दिन काफी अहम है। दरअसल, 20 साल पहले अलग हुए दो भाई, राज और उद्धव ठाकरे आज मराठी मुद्दे पर एक साथ नजर आएंगे। ठाकरे बंधुओं के एकजुट होने से यहां की राजनीतिक में नए समीकरण की शुरुआत होगी, इस पर हर किसी की नजर है।
राज और उद्धव ठाकरे ने कड़ा किया था विरोध
बता दें कि त्रिभाषा सूत्र लागू करने का राज और उद्धव ठाकरे ने कड़ा विरोध किया था, जिसके बाद महायुति सरकार ने एक कदम पीछे हटते हुए इस फैसले को फिलहाल स्थगित कर दिया है। इसी मौके पर मराठी एकजुटता की जीत का उत्सव मनाने के लिए आज वरली के एनएससीआई डोम में विजय सभा का आयोजन किया जा रहा है।
सभा में किसी पार्टी का झंडा न लाने की अपील
इतना ही नहीं, इस उत्सव में शामिल होने के लिए हर मराठी प्रेमी, साहित्यकार, लेखक, कवि, शिक्षक, संपादक और कलाकार को आमंत्रित किया गया है। इसमें खास बात यह है कि इस सभा में किसी भी पार्टी का झंडा न लाने की अपील की गई है और सभी दलों के नेताओं से मराठी अस्मिता के मुद्दे पर एकजुट होने का आह्वान किया गया है।
ठाकरे भाइयों ने राजनीतिक देखे कई उतार-चढ़ाव
पिछले 20 वर्षों में उद्धव और राज ठाकरे ने राजनीतिक रूप से कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। हालांकि, आगामी महानगरपालिका चुनाव दोनों के लिए अस्तित्व की लड़ाई है। इसलिए सत्ताधारी पक्ष का कहना है कि यह एकजुटता मराठी के लिए नहीं, बल्कि महानगरपालिका चुनाव के लिए है।