बॉलीवुड की वो बोल्ड हसीना जिसने पर्दे पर इंटीमेट सीन से मचा दिया था बवाल, परिवार से कर बैठी थी बगावत
मुंबई। बॉलीवुड की सबसे बोल्ड हसीना आज अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। इस हसीना ने अपनी खूबसूरती और ग्लैमर से लोगों के ना सिर्फ होश उड़ाए बल्कि सभी को अपना दिवाना भी बना दिया। बॉलीवुड की जिस हसीना के बारे में हम बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि मल्लिका शेरावत हैं। एक्ट्रेस ने मर्डर फिल्म में एक से बढ़कर एक इंटीमेट सीन दिए जिससे चारों तरफ हंगामा मच गया था। लेकिन यहां तक पहुंचना आसान नहीं था। उन्हें अपने ही परिवार से बगावत करनी पड़ी थी।
मल्लिका ने कहा कि इस बात का हमेशा ही मलाल रहता है कि उनके परिवार ने कभी नहीं कहा कि उनपर उन्हें गर्व है। मल्लिका शेरावत ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया कि उन्होंने खूबसूरत दिखने के लिए कभी कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई।
एक्ट्रेस ने कहा कि वो हरियाणा से मुंबई आई, परिवार उनके खिलाफ था, लेकिन उन्होंने अपनी मर्जी से कदम उठाया, उनकी जेब में उस दौरान 10 रुपये नहीं थे। उन्होंने कहा कि अपना जीवन उन्होंने अनुशासन में जिया है। इसलिए, कभी भी इन सब चीजों की जरूरत उन्हें नहीं पड़ी।
बता दें कि एक्ट्रेस ने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी। अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के संग विज्ञापनों में काम किया और फिर ऑडिशन के बाद फिल्मों में काम किया। जानकारी के अनुसार मल्लिका का रियल नेम रीमा लांबा है। फिल्मों में आने से पहले वो एयर होस्टेस की नौकरी किया करती थीं। उसी दौरान उनकी मुलाकात पायललट करण सिंह गिल से हुई थी। एक्ट्रेस ने गुपचुप शादी कर ली थी।
जब उन्हें फिल्मों के ऑफर मिले तो उन्होंने शादी की बात छुपा ली। उन्हें डर था कि शादीशुदा होने से उनके करियर पर असर पड़ सकता है। शादी के चार साल बाद उनका तलाक हो गया। उसके बाद उन्होंने पूरी तरह से बॉलीवुड पर फोकस किया और खुद को इस मुकाम तक पहुंचाया।