केंद्र सरकार ने ऋषिकेश और देहरादून अंडरग्राउंड में केबलिंग के लिए 547.83 करोड़ रुपए की दी मंजूरी, मौसम जनित अवरोधों से सुरक्षा मिलेगी

ये जनांदोलन करोड़ों देशवासियों के भीतर राष्ट्रगौरव एवं देशभक्ति का भाव जगा रहा है;

By :  Aryan
Update: 2025-08-13 12:56 GMT

देहरादून। केंद्र सरकार ने ऋषिकेश में अंडरग्राउंड केबलिंग करने के लिए देहरादून में एससीएडीए कार्यों के तहत 547.83 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इसकी जानकारी साझा की।

सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर लिखा

सीएम पुष्कर धामी ने सोशल मीडिया पर लिखा, पूर्व में किए गए अनुरोध पर केंद्र सरकार द्वारा ऋषिकेश में अंडरग्राउंड केबलिंग एवं देहरादून में एससीएडीए कार्यों के लिए 547.83 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान करने पर देवभूमिवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार। उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा कि यह परियोजना विद्युत संरचना को आधुनिक, सुरक्षित एवं विश्वसनीय बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। अंडरग्राउंड केबलिंग से विद्युत आपूर्ति अधिक स्थिर होगी, आपदा व मौसम जनित अवरोधों से सुरक्षा मिल सकेगी, रखरखाव की लागत घटेगी और शहरी सौंदर्य भी बेहतर होगा। हमारी डबल इंजन सरकार देवभूमि उत्तराखंड के सर्वांगीण एवं सर्वस्पर्शी विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत

सीएम पुष्कर धामी ने अपने आवास पर ध्वज फहराकर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा शासकीय आवास पर हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बनकर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से  ये शुरू हुआ। आज ये जनांदोलन करोड़ों देशवासियों के भीतर राष्ट्रगौरव एवं देशभक्ति का भाव जगा रहा है। प्रदेश के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि इस स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर, प्रतिष्ठान, कार्यस्थल और संस्थानों पर तिरंगा सम्मान एवं गौरव के साथ फहराएं। स्वाधीनता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर सेनानियों को याद करके नमन करें और तिरंगे के संग अपनी तस्वीर लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर साझा कर इस महाअभियान का हिस्सा बनें।


Tags:    

Similar News