सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जान मारने धमकी के मामले में कोर्ट ने सूरजपुर कोतवाली को दिया यह आदेश
अमरेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी फेसबुक आईडी पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर अखिलेश यादव को गोली मार कर जान से मारने की धमकी दी थी।;
नोएडा। हाल में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामले में गौतमबुद्ध नगर की जिला न्यायालय ने सूरजपुर कोतवाली को एक आदेश दिया है। कोर्ट ने धमकी देने वाले आरोपी पर सूरजपुर कोतवाली को मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।
गोली मार कर जान से मारने की दी थी धमकी
बता दें कि सपा के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी का इस मामले में कहना है कि अमरेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी फेसबुक आईडी पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर अखिलेश यादव को गोली मार कर जान से मारने की धमकी दी थी।
आरोपी युवक पर मामला दर्ज करने की मांग की
दरअसल, मामले में समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव और वरिष्ठ अधिवक्ता रामशरण नागर ने द्वितीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में एक प्रार्थना पत्र देकर आरोपी युवक पर मामला दर्ज करने की मांग की थी। मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट ने आरोपी पर धारा 173 (4) के तहत मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।