‘बॉर्डर 2’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज! सनी देओल की धांसू एक्टिंग जाग जाएगा देशभक्ति का जज्बा, जानें कब देख पाएंगे फिल्म
मुंबई। सनी देओल अपनी 1997 की देशभक्ति से भरी वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर की सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ के साथ बड़े पर्दे पर कम बैक कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्सुक हैं। वहीं आज आर्मी दिवस के खास मौके पर मेकर्स ने इस फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर को देखने के बाद रगों में देशभक्ति का जज्बा दौड़ जाता है।
देशभक्ति से भरा है बॉर्डर 2 का ट्रेलर
बता दे कि बॉर्डर 2 में सनी देओल के अलावा दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फीमेल लीड के तौर पर मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा को कास्ट किया गया है। फिल्म में मेजर सैनिक होशियार सिंह की असल कहानी पर फोकस किया गया है, जिनका रोल वरुण धवन ने प्ले किया है।
इस कहानी से बड़ी कोई और कहानी नहीं
सनी देओल ने बॉर्डर 2 के ट्रेलर रिलीज की अनाउंसमेंट अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर की थी। पोस्ट में लिखा कि इस कहानी से बड़ी कोई और कहानी नहीं, इस जीत से बड़ा कोई और जश्न नहीं। ये फिल्म 23 जनवरी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि इससे पहले 14 जनवरी की रात को सनी देओल ने नौसेना के जवानों के साथ समय भी बिताया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर सैनिकों के साथ ली गई सेल्फी को भी शेयर की है इसके साथ उन्होंने लिखा है कि हिंदुस्तान मेरी जान, मेरी आन, मेरी शान, हिंदुस्तान, गर्व, सम्मान और वीरता।