सरकार लोकतंत्र और संविधान को नहीं मानती...मल्लिकार्जुन खरगे ने SIR पर चर्चा को लेकर सरकार को दी चेतावनी

खरगे ने कहा कि एसआईआर पर चर्चा बेहद जरूरी है ताकि हर भारतीय नागरिक के मतदान के अधिकारों की रक्षा की जा सके।;

Update: 2025-08-06 08:51 GMT

नई दिल्ली। बिहार में SIR के मुद्दे पर विपक्ष लगातार इसका विरोध कर रहा है। वहीं विपक्ष का आरोप है कि एसआईआर की प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है। यहां तक कि विपक्ष का कहना है कि इससे कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा सकते हैं, जिससे उनके वोट देने का अधिकार छिन सकता है। अब खरगे ने सरकार को इस मामले में चेतावनी दी है।

एसआईआर पर चर्चा बेहद जरूरी है

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि विपक्षी पार्टियां बिहार में चल रही 'विशेष गहन पुनरीक्षण' मतदाता सूची की विशेष गहन समीक्षा पर संसद में चर्चा की मांग कर रही हैं, लेकिन सरकार इस पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है। खरगे ने चेतावनी दी कि अगर सरकार इस मुद्दे पर चर्चा से इनकार करती है, तो इसे ऐसा माना जाएगा कि वह लोकतंत्र और संविधान को नहीं मानती। उन्होंने कहा कि एसआईआर पर चर्चा बेहद जरूरी है ताकि हर भारतीय नागरिक के मतदान के अधिकारों की रक्षा की जा सके। खरगे ने आगे कहा कि अगर सरकार वाकई में लोकतांत्रिक मूल्यों को मानती है, तो उसे एसआईआर पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए।

क्या है SIR

विशेष गहन पुनरीक्षण एक प्रक्रिया है जिसमें चुनाव आयोग मतदाता सूची को दोबारा जांचेगा, ताकि उसमें किसी भी तरह की गलती, दोहराव या अपात्र नामों को हटाया जा सके और नए योग्य मतदाताओं को जोड़ा जा सके।

Tags:    

Similar News