गुजारा भत्ता काफी अच्छा खासा है... हसीन जहां याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट, मोहम्मद शमी से SC ने मांगा जवाब

Update: 2025-11-07 08:16 GMT

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच तलाक को लेकर काफी विवाद हुआ था। यहां तक कि शमी की पत्नी ने उनपर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। वहीं हसीन जहां ने क्रिकेटर को लेकर कहा था कि उनके कई अन्य महिलाओं से संबंध हैं। हालांकि अब उनका यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है।

गुजारा भत्ता बढ़ाने की मांग की

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में आज हसीन जहां की उस याचिका पर सुनवाई हुई जिसमें उन्होंने शमी से अलग होने के बाद गुजारा भत्ता बढ़ाने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट ने हसीन जहां की याचिका पर सुनवाई करते हुए इस मामले में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और पश्चिम बंगाल सरकार से जवाब मांगा है।

गुजारा भत्ता काफी अच्छा खासा है

याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने हसीन जहां को मोहम्मद शमी की ओर से वर्तमान में मिल रहे गुजारा भत्ता पर बड़ा बयान दिया है। पीठ ने मौखिक रूप स टिप्पणी की कि अंतरिम आधार पर भरण-पोषण के लिए, कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा शमी की पत्नी और बेटी को दिया गया गुजारा भत्ता काफी अच्छा खासा है। 

Tags:    

Similar News