बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले की विदेश मंत्रालय ने की निंदा! रणधीर जायसवाल ने कहा-उम्मीद हैं कि इस जुर्म के दोषियों को सजा मिलेगी

Update: 2025-12-26 11:00 GMT

नई दिल्ली। बांग्लादेश में जारी सियासी संकट और अल्पसंख्यक हिंदुओं पर रहो अत्याचार को लेकर भारत सरकार ने बयान जारी किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, 'हम दीपू दास की हत्या की निंदा करते हैं। हम आशा करते हैं कि अपराधियों को कटघरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में माइनॉरिटीज के खिलाफ लगातार दुश्मनी बहुत चिंता की बात है। हम बांग्लादेश में हाल ही में एक हिंदू युवक की हत्या की निंदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि इस जुर्म के दोषियों को सजा मिलेगी।

कई लोग लंबे समय से फंसे हुए हैं

वहीं H1B वीजा पर MEA के स्पोक्सपर्सन रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत सरकार को भारतीय नागरिकों से कई रिप्रेजेंटेशन मिले हैं, जिन्हें अपने वीजा अपॉइंटमेंट को रीशेड्यूल करने में दिक्कत आ रही है। वीजा से जुड़े मामले किसी भी देश के सॉवरेन डोमेन से जुड़े होते हैं, हमने इन मामलों और अपनी चिंताओं को US साइड के सामने, यहां नई दिल्ली और वाशिंगटन, DC दोनों जगह फ्लैग किया है। कई लोग लंबे समय से फंसे हुए हैं, जिससे परिवारों के साथ-साथ उनके बच्चों की पढ़ाई में भी बहुत मुश्किलें आई हैं। भारत सरकार हमारे नागरिकों को होने वाली दिक्कतों को कम से कम करने के लिए US साइड के साथ एक्टिव रूप से जुड़ी हुई है।

Tags:    

Similar News