BMC चुनाव की तारीखों का आधिकारिक ऐलान! 15 जनवरी को होगी वोटिंग, 16 को आएंगे नतीजे

बीएमसी चुनाव के लिए उम्मीदवार 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन भर सकते हैं।;

Update: 2025-12-15 12:02 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र में नगर निगम के चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया। दरअसल स्टेट इलेक्शन कमिश्नर दिनेश वाघमारे ने जानकारी दी है कि आज यानी सोमवार से 29 महानगरपालिका में आचार संहिता लागू हो रही है। लोकल बॉडीज के चुनाव 31 जनवरी से पहले कराया जा सकता है। बीएमसी समेत कुल 29 नगर पालिका के चुनाव 15 जनवरी को होंगे। वहीं, इस चुनाव के नतीजे 16 जनवरी को आएंगे। बता दें कि चुनाव के लिए 10 हजार 111 मतदान केंद्र होंगे।

23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होगा नामांकन

वहीं, बीएमसी चुनाव के लिए उम्मीदवार 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन भर सकते हैं। वहीं उम्मीदवार अपनी वापसी 2 जनवरी तक ले सकते हैं। चुनाव चिन्ह 3 जनवरी 2026 तक बांटे जाएगा।

BMC चुनाव है खास

महाराष्ट्र की सियासत में बीएमसी चुनाव को बेहद ही खास है। चुनाव ऐलान के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियों की सियासी हलचल तेज हो गई हैं। सभी पार्टियां रणनीति बनाने जुट गई हैं।

Tags:    

Similar News