दुनिया का इकलौता देश जहां ढूढ़ने से भी नहीं मिलेगा कोई गरीब... 4 लाख से ज्यादा है सभी की सैलरी, जानें क्या है नाम

Update: 2026-01-24 10:30 GMT

नई दिल्ली। क्या आप कल्पना भी कर सकते है कि कोई ऐसा देश होगा जहां कोई भी गरीब ना हो। जी हां यूरोप में मौजूद एक खूबसूरत सा देश है, जहां पर कोई भी व्यक्ति गरीब नहीं है। कम से कम हम जिन्हें गरीब समझते हैं, उस हालत में कोई नहीं रहता। वहां की सरकार ही उन्हें गरीब नहीं रहने देती। हम बात कर रहे हैं बहुत से लोगों की बकेट लिस्ट में शामिल स्विट्जरलैंड की। इस देश की खूबसूरती के साथ-साथ खासियत ये भी है कि यहां आप कोशिश करके भी कोई गरीब नहीं ढूंढ पाएंगे क्योंकि इस देश में गरीबी है ही नहीं।

स्विट्जरलैंड ने अपनाया स्विच मॉडल को अपनाना

यूरोप के सबसे अमीर देश में से एक स्विट्जरलैंड ने एक ऐसी व्यवस्था को बनाया हुआ है जहां पर गरीब होना लगभग असंभव ही है। 19वीं सदी में ही शुरू की गई देश की नीतियों ने इस बात को सुनिश्चित किया कि हर नागरिक का जीवन स्थिर रहे, यहां तक की मुश्किल समय में भी। आपको बता दें कि स्विट्जरलैंड में न्यूनतम वेतन लगभग ₹400000 प्रति माह है। यहां तक कि जिन लोगों की नौकरी चली गई है उन्हें भी नई नौकरी मिलने तक उनके अंतिम वेतन का 80% मिलता है। इसी के साथ सरकार द्वारा कैरियर रिट्रेंनिंग प्रोग्राम चलाया जाता है ताकि कोई भी लंबे समय तक बेरोजगार ना रहे। यह स्विस अनुशासन यहीं खत्म नहीं होता, बल्कि सड़क पर सिगरेट फेंकने पर आपको ₹30000 तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। यहां की सड़के काफी ज्यादा साफ हैं क्योंकि नागरिक सफाई और व्यवस्था को काफी ज्यादा महत्व देते हैं।

गरीबी और बेघर

स्विट्जरलैंड में 'शून्य गरीबी' का कोई आधिकारिक दावा नहीं है, लेकिन वहां की सामाजिक सुरक्षा प्रणाली बहुत मजबूत है। यदि कोई व्यक्ति अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाता, तो सरकार उसे आर्थिक सहायता और आवास प्रदान करती है ताकि कोई बेघर न रहे। स्विट्जरलैंड अपनी उच्च Purchasing Power और बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाना जाता है। हालांकि, यहां रहने की लागत भी दुनिया में सबसे अधिक है

Tags:    

Similar News