बांग्लादेश में बिगड़ सकता है माहौल, आंतरिक संकट जैसे हालात, जानें भारत का पड़ोसी क्यों है परेशान

अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने देश पर एक आदेश जारी किया है, जिसके तहत देश के करेंसी नोटों को बदला जा रहा है। इसके चलते पूरे देश में मुद्रा की दिक्कतें शुरू हो गई हैं;

By :  Aryan
Update: 2025-04-30 06:23 GMT

नई दिल्ली। भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में इस वक्त उठापटक का माहौल है। जहां पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान में आपसी विवाद चल रहा है। ऐसे में भारत के पड़ोसी देश- बांग्लादेश में भी संकट शुरू हो चुका है। यह संकट आंतरिक बदलावों से उभरा है। इससे दिक्कत सिर्फ बांग्लादेश के नागरिकों को ही नहीं, बल्कि वहां जाने वाले पर्यटकों को भी हो रही है। अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने एक आदेश जारी किया है। जिसके तहत देश के करेंसी नोटों को बदला जा रहा है।

क्या है संकट?

जब से बांग्लादेश की सत्ता से शेख हसीना हटी है, तब से देश का माहौल डगमगाया हुआ है। देश के निर्यात में काफी गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा बांग्लादेश की विकास दर भी प्रभावित हुई है। इस बीच अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने देश पर एक आदेश जारी किया है। जिसके तहत देश के करेंसी नोटों को बदला जा रहा है। इसके चलते पूरे देश में मुद्रा की दिक्कतें शुरू हो गई हैं और स्थिति लगातार गंभीर हुई है।

शेख मुजीब-उर रहमान की तस्वीर हटाने का आदेश

बता दें कि दिए गए आदेश के तहत मोहम्मद यूनुस ने पिछले साल देश के करेंसी नोटों से बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीब-उर रहमान की तस्वीर हटाने का आदेश दिया था। जिसमें अब बांग्लादेश के केंद्रीय बैंक को नए नोट लॉन्च करेगा, जो बिल्कुल नई डिजाइन के होंगे। दिसंबर में यूनुस सरकार ने कहा था कि गले छह महीनों में 20 टका, 100 टका, 500 टका और 1,000 टका कीमत के नोट बाजार में आएंगे। केंद्रीय बैंक की प्रवक्ता और कार्यकारी निदेशक हुस्ने आरा शिखा ने तब कहा कि सरकार अगले छह महीने में नए डिजाइन वाले करेंसी नोट छापकर सर्कुलेट किए जाएंगे।

जल्द से जल्द जितने नए नोट छप चुके हैं, उन्हें बाजार में उतार देना चाहिए

बांग्लादेश बैंक के पूर्व कार्यकारी निदेशक और सिक्योरिटी प्रिंटिंग कॉरपोरेशन के पूर्व प्रबंध निदेशक जियाउद्दीन अहमद ने कहा, 'सरकार के आदेश के बाद बंगबंधु मुजीब की तस्वीर वाले करोड़ों नोट बैंकों के लॉकर में बंद पड़े हैं। मौजूदा समय में नोट छापने वाले कारखानों के पास सभी नोटों को बंद करने और नए नोटों को छापने की क्षमता नहीं है। ऐसे में जल्द से जल्द जितने नए नोट छप चुके हैं, उन्हें बाजार में उतार देना चाहिए।'

कैसा है बांग्लादेश का माहौल?

नए नोटों की छपाई और पुराने की छपाई को बंद करने के कारण बांग्लादेश पर इसका असर पड़ रहा है। इसकी बड़ी वजह यह है कि पुराने, कटे-फटे और गंदे नोटों की संख्या बाजार में बढ़ रही है। जिसके चलते कुछ ही महीनों में ऐसी मुद्रा बढ़ जाएगी जो इस्तेमाल में नहीं लाई जा सकेगी। बांग्लादेश पर इसका गंभार असर पड़ेगा।

Tags:    

Similar News