केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- उपराष्ट्रपति उम्मीदवार पर पीएम मोदी और जेपी नड्डा लेंगे फैसला, NDA की बैठक के बाद लिया गया निर्णय

ये बैठक आगामी राजनीतिक रणनीति और चुनावी तैयारियों को लेकर बेहद खास है;

By :  Aryan
Update: 2025-08-07 13:49 GMT

नई दिल्ली। आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को उम्मीदवार तय करने का अधिकार सौंपा है। आज एनडीए की बैठक में सब की सहमति से ये तय किया गया है।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी देते हुए कहा कि NDA की मुख्य बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपस्थित रहे। संसद सत्र में ये बैठक आगामी राजनीतिक रणनीति और चुनावी तैयारियों को लेकर बेहद खास है। बैठक में केंद्र सरकार की नीतियों के साथ सहयोगी दलों से आपसी सामंजस्य और विभिन्न राज्यों की ग्राउंड अपडेट पर चर्चा की गई है।

एनडीए की एकजुटता में बल

बैठक में संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि यह निर्णय एनडीए की एकजुटता में बल है, इसके नेतृत्व में सबका विश्वास है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा ही उपराष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी का चयन करेंगे। इससे पहले संसद भवन परिसर में भी एनडीए के सद्स्यों ने एक अहम बैठक की, जिसके अध्यक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थे। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, जदयू से ललन सिंह, शिवसेना से श्रीकांत शिंदे, लोजपा से चिराग पासवान जैसे कई दिग्गज नेता शामिल हुए।

सांसदों को वोटिंग का तरीका सिखाने पर चर्चा

रिजिजू ने बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 21 अगस्त तक नामांकन भरे जाएंगे और 9 सितम्बर को मतदान होगा। राजनाथ सिंह के कमरे में हुई बैठक के बाद इस बात पर भी चर्चा हुई कि सांसदों को वोट डालने का सही तरीका सिखाया जाए ताकि कोई भी वोट बेकार न जाए। उपराष्ट्रपति चुनाव में गुप्त तरीके से मतदान होता है।

विपक्ष भी तैयार करेगा रणनीति

आज राहुल गांधी गठबंधन नेताओं के साथ रात्रिभोज बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव और विशेष मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर भविष्य की रणनीति पर मंथन करते हुए विपक्ष भी रणनीति तैयार करेगा।


Tags:    

Similar News