आज फिर लुढ़का शेयर बाजार, लगातार चौथे दिन भी सेंसेक्स- निफ्टी का हाल बेहाल
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है, जहां गुरुवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए।
सेंसेक्स
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सूचकांक सेंसेक्स आज भारी बिकवाली के कारण नीचे गिरकर बंद हुआ।
निफ्टी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी आज संघर्ष करता नजर आया और प्रमुख रेजिस्टेंस स्तरों से नीचे फिसल गया।
गिरावट के मुख्य कारण
वैश्विक संकेत: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतियों को लेकर अनिश्चितता का असर भारतीय बाजार पर दिख रहा है।
विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली: विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार भारतीय बाजार से अपना पैसा निकाल रहे हैं।
मुनाफावसूली: आईटी, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में निवेशकों द्वारा की जा रही मुनाफावसूली ने बाजार पर दबाव बनाया है।