दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट गाइडलाइन जारी करेगा, 17 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई..
आज दिल्ली का एक्यूआई 450 दर्ज किया गया।;
नई दिल्ली। दिल्ली- एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी सोमवार को इस मामले पर चिंता जाहिर करते हुए वायु प्रदूषण पर गाइडलाइन जारी करने पर जोर दिया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह प्रभावी आदेश जारी करेगा। जिस आदेश को लागू किया जा सके। वहीं, कोर्ट ने कहा है कि 17 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर के गंभीर वायु प्रदूषण से जुड़े मामलों की सुनवाई होगी।
दिल्ली में जहरीली हवा बरकरार
आज भी दिल्ली की हवा 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आज करीब 10 बजे दिल्ली का एक्यूआई 450 दर्ज किया गया। बता दें कि ऐसी ही स्थिति तीन दिन से बनी हुई है।