सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के इस गाने का टीजर जारी! जानें कब सुन पाएंगे पूरा गाना
मुंबई। सलमान खान स्टारर 'बैटल ऑफ गलवान' साल की मच अवेटेड फिल्म है। वहीं मेकर्स ने इस फिल्म के पहले सॉन्ग ‘मातृभूमि’ का टीजर जारी किया है। सोशल मीडिया पर रिलीज किए गए इस दमदार टीजर में फिल्म की देशभक्ति की भावना की झलक मिलती है।
मातृभूमि कल रिलीज हो रहा
सलमान खान ने टीजर शेयर करते हुए लिखा कि मातृभूमि कल रिलीज हो रहा है। यानी पूरा गाना गणतंत्र दिवस से पहले 24 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। वहीं सलमान खान की पोस्ट के साथ ही फैंस ने भी फौरन कमेंट सेक्शन में ‘इंतजार’ लिखकर अपना रिएक्शन दिया।
कब रिलीज होगी ‘बैटल ऑफ गलवान’
हाल ही एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि शूटिंग सितंबर में लद्दाख में शुरू हुई थी और फिल्म का एक बड़ा हिस्सा शूट हो चुका है। टीम ने पहले ही कई चुनौतीपूर्ण और एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर ली है और इसकी शूटिंग दिसंबर में पूरी हो जाएगी, जिसके बाद निर्देशक अपूर्वा लखिया पूरी तरह से पोस्ट-प्रोडक्शन पर ध्यान देंगे।
इसी साल जून में हो सकती है रिलीज
रिपोर्ट में दावा किया किया गया है कि 'बैटल ऑफ गलवान' को जून 2026 में रिलीज करने की प्लानिंग की जा रीह है और कहा कि "जनवरी में रिलीज़ अब संभव नहीं है। लेकिन जून पर सीरियसली विचार किया जा रहा है, हालांकि टीम अगले साल जुलाई और अगस्त के महीनों में रिलीज के लिए आइडियल तारीखें तलाश रही है।