सचिन तेंदुलकर के घर बजने वाली है शहनाई! IPL से पहले बेटे अर्जुन लेंगे सात फेरे, जानें कब होगा शादी समारोह
मुंबई। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर खेल के मैदान से भले ही दूर हैं लेकिन किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं इस बार सचिन अपने बेटे की वजह से चर्चा में आए हैं। दरअसल, उनके परिवार में शादी की शहनाइयां बजने जा रही हैं। खबर आ रही है कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंदोक की शादी की तारीख तय हो गई है। जानकारी के अनुसार, अर्जुन इस साल मार्च में अपनी मंगेतर सानिया से शादी करने वाले हैं।
2025 में शादी की तरफ उठाया था पहला कदम
बता दें कि अर्जुन और सानिया ने असल में अगस्त 2025 में शादी की तरफ पहला कदम उठाया था, जब उन्होंने एक सीक्रेट सगाई सेरेमनी की थी, जिसमें सिर्फ उनके सबसे करीबी परिवार वाले ही शामिल हुए थे। अब दोनों जल्ह ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अर्जुन को हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस से लखनऊ सुपर जायंट्स में ट्रेड किया गया था। इस टूर्नामेंट से पहले अर्जुन तेंदुलकर अपनी पर्सनल लाइफ में एक बड़ा कदम उठाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सानिया एक सफल एंटरप्रेन्योर हैं और खुद भी एक जाने-माने परिवार से आती हैं। वह मुंबई के जाने-माने बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं। खबरों के मुताबिक, वह काफी समय से तेंदुलकर परिवार के करीबी लोगों में शामिल रही हैं।
सचिन ने खुद की थी पुष्टि
यह खबर तब पब्लिक हुई जब तेंदुलकर ने खुद पुष्टि की थी । जब एक फैन ने पूछा कि क्या अर्जुन की सच में सगाई हो गई है, तो 'मास्टर ब्लास्टर' ने जवाब दिया- हां, हो गई है, और हम सब उसकी जिंदगी के इस नए पड़ाव के लिए बहुत उत्साहित हैं। ऐसा अनुमान है कि शादी की रस्में 3 मार्च से शुरू होने वाली हैं और शादी समारोह 5 मार्च 2026 को होने की उम्मीद है। हालांकि दुनिया की नजरें इस पर होंगी, लेकिन यह इवेंट काफी प्राइवेट रहने की उम्मीद है।