SCO Summit तियानजिन में ग्रुप फोटो सेशन पर पूरी दुनिया की नजर, एक मंच पर दिखे मोदी, पुतिन और जिनपिंग
नई दिल्ली। SCO समिट के मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मेजबान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक साथ दिखे। दरअसल ग्रुप फोटो सेशन के दौरान एससीओ के सभी सदस्य एक मंच पर एक साथ मौजूद थे। साथ ही चीन के तियानजिन में ग्लोबल डिप्लोमेसी का एक नया चैप्टर देखने को मिला।
SCO ग्रुप फोटो सेशन पर पूरी दुनिया की नजर
बता दें कि SCO समिट के मंच पर जब पीएम मोदी पहुंचे तो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उनकी पत्नी Peng Liyuan भी साथ थीं। वहीं फोटो सेशन के बाद पीएम मोदी ने जिनपिंग और उनकी पत्नी से हाथ मिलाया। पीएम मोदी और पुतिन के बीच ताजिकिस्तान और किर्गिजस्तान के राष्ट्रपति हैं। SCO ग्रुप फोटो सेशन पर पूरी दुनिया की नजर थी। जिनपिंग से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने मालदीव, नेपाल सहित कई देशों के नेताओं से मुलाकात की।
50% टैरिफ के बाद SCO Summit काफी अहम
ट्रंप के द्वारा भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ के बाद इस समिट को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इस समिट में ट्रंप को छोड़ बाकी सभी महाशक्तियां एक ही मंच पर मौजूद है। हाल के समय में भारत और चीन के बीच बढ़ती नजदीकियां को लेकर अमेरिका काफी परेशान है। इसके पीछे की वजह रूसी तेल।अमेरिका नहीं चाहता है कि भारत रूस से तेल खरीदे। उसने हाल ही में इसको लेकर आपत्ति जताई थी। अमेरिका ने कहा था कि भारत रूस से सस्ता तेल खरीद रहा है और इससे बड़ा मुनाफा कमा रहा है।