सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड के फार्म हाउस पर हुई चोरी, चोरों ने जमकर मचाया उत्पात, जानें पूरा मामला

Update: 2025-07-19 07:24 GMT



मुंबई। सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के पुणे में स्थित मावल इलाके में मौजूद फार्म हाउस में चोरी होने की खबर सामने आई है। एक्ट्रेस करीब 4 महीने बाद जब अपने टिकोना गांव स्थित फार्म हाउस पहुंचीं, तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। संगीता के फार्म पर चोरों ने जमकर तोड़फोड़ कर रखी थी। फार्म का मेन दरवाजा टूटा हुआ था।


बता दें कि संगीता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। हालांकि अब इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं अभिनेत्री को इस घटना के बारे में तब पता चला जब संगीता कई महीनों बाद अपने फॉर्महाउस पर पहुंचीं। एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने पुणे ग्रामीण पुलिस से कहा कि फॉर्महाउस के मेन गेट और खिड़की की ग्रिल टूटी हुई थी। साथ ही एक टीवी सेट गायब था, बेड और रेफ्रिजरेटर सहित कई घरेलू सामान के साथ सीसीटीवी कैमरे के साथ तोड़फोड़ की गई है।


हालांकि संगीता ने पुणे ग्रामीण एसपी को शिकायत में कहा कि मैं अपने पिता की स्वास्थ्य समस्याओं के कारण फार्म हाउस नहीं जा पाई थीं। मैं आज अपनी दो हाउसहेल्प के साथ फार्म हाउस गई थी। वहां पहुंचते ही मुझे यह देखकर झटका लगा कि मेन गेट टूटा हुआ था। जब हम अंदर गए तो खिड़की की ग्रिल टूटी हुई थी।


वहीं अभिनेत्री ने इसके अलावा उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि चोरों ने टॉप फ्लोर पर काफी तोड़फोड़ की है। सभी बेड टूटे हुए थे और कीमती सामान चोरी हो गए। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है चोरों ने ना सिर्फ लूट मचाई है बल्कि जमकर तोड़ फोड़ भी की है। हालांकि पुलिस फुटेज के जरिए चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

Tags:    

Similar News