यूपी में आज शाम 6 बजे होगा 'ब्लैकआउट', छा जाएगा अंधेरा, बजेगा सायरन... सड़कों पर होगी सेना! जानें क्या है पूरा प्लान

Update: 2026-01-23 08:20 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार आज शाम 6 बजे पूरे राज्य में ब्लैकआउट की मॉक ड्रिल आयोजित कर रही है। इस दौरान सायरन बजते ही लोगों को अपने घरों और प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद करनी होंगी यह अभ्यास हवाई हमलों जैसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने और दुश्मन से लोकेशन छिपाने की तैयारी के लिए किया जा रहा है। शाम में सायरन बजेगा । इसके साथ ही, शहर के लोग स्वेच्छा से 1 मिनट के लिए अपने घरों और प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद करके 'ब्लैकआउट' करेंगे।

10 मिनट के छाएगा अंधेरा

मॉकड्रिल का असर आसपास के क्षेत्रों पर भी पड़ेगा, इसलिए नागरिकों से लगभग 10 मिनट तक शांत रहने की अपील की गई है। 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर शासन के निर्देश पर यह अभ्यास किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को आगरा में एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा से जुड़ी बैठक हुई।

विभिन्न फोर्स के जवान होंगे शामिल

NDRF, SDRF समेत विभिन्न फोर्स के जवान शामिल होंगे। आम पब्लिक के सामने मॉक ड्रिल कर जागरूक किया जायेगा। शुक्रवार को CM योगी भी ब्लैक आउट मॉक ड्रिल में हो सकते हैं। लाइट्स बंद कर, सायरन के साथ ब्लैक आउट को लेकर मॉक ड्रिल शुरू हुई।  

Tags:    

Similar News