न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बाहर हो सकते हैं ये दिग्गज, लिस्ट में हार्दिक पंड्या का भी नाम

Update: 2025-12-29 05:01 GMT

नई दिल्ली। BCCI द्वारा जल्द ही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली फिर नजर आ सकते हैं। वहीं शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। ऐसे में कई बड़े नाम बाहर भी हो सकते हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू वनडे सीरीज़ के लिए ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, और जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम से बाहर किए जाने की संभावना है। चयनकर्ताओं ने अभी तक आधिकारिक टीम की घोषणा नहीं की है, लेकिन सूत्रों के अनुसार ये बदलाव तय है।

ऋषभ पंत

बता दें कि लगातार खराब फॉर्म और घरेलू क्रिकेट में ईशान किशन के शानदार प्रदर्शन के कारण पंत को टीम से बाहर किया जा सकता है। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज़ में भी अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं थे।

हार्दिक पंड्या भी हो सकते हैं बाहर

हार्दिक पंड्या पूरी तरह फिट हैं और चयन के लिए भी उपलब्ध हैं। हालांकि उन्हें इस वनडे सीरीज में टीम से बाहर रखा जा सकता है। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है। साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए BCCI हार्दिक के वर्कलोड को लेकर सतर्क है। ऐसे में संभावना है कि उन्हें वनडे से ब्रेक देकर टी20 सीरीज पर फोकस कराया जाए।

जसप्रीत बुमराह के नाम भी शामिल

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी उन खिलाड़ियों में शामिल है जिन्हें वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से बुमराह को वनडे मुकाबलों से दूर रखा गया है। BCCI पहले से ही उनका वर्कलोड मैनेज कर रहा है ताकि वह बड़े टूर्नामेंट्स के लिए पूरी तरह फिट रहें। बता दें कि संभावना है कि बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे.

संभावित टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा/अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, आर्शदीप सिंह/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, कुलदीप यादव।

Tags:    

Similar News