इससे मेरा दिल टूट गया... सिंगल फादर होने पर उठे सवाल से टूट गए थे करण जौहर, बच्चों से पूछी यह बात

उनकी एक बेटी रूही और बेटा यश है। करण जौहर सिंगल पेरेंट बनकर ही अपने बच्चों की परवरिश कर रहे हैं।;

Update: 2025-07-01 12:04 GMT



मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक करण जौहर प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। बता दें कि करण जौहर ने शादी नहीं की लेकिन वो सरोगेसी के जरिए 2017 में दो जुड़वा बच्चों के पिता बने। उनकी एक बेटी रूही और बेटा यश है। करण जौहर सिंगल पेरेंट बनकर ही अपने बच्चों की परवरिश कर रहे हैं।हाल ही में करण जौहर ने सिंगल पेरेंट पर उठे सवाल पर रिएक्ट किया है। उन्होंने खुलासा किया कि तब वो खूब रोए थे और उन्होंने अपने बच्चों से पूछा था कि क्या वो खुश हैं।


क्या बोले करण जौहर

बता दें कि एक हालिया इंटरव्यू में करण जौहर ने सिंगल पेरेंट पर उठे सवाल पर बात की। उन्होंने कहा- इससे मेरा दिल टूट गया क्योंकि पहली बार, मैंने सिंगल पेरेंट बनने के अपने फैसले पर सवाल उठाया। एक बार सोशल मीडिया पर किसी ने करण जौहर पर आरोप लगाया था कि वो अपने बच्चों को मां के प्यार से वंचित रख रहे हैं। मेरा मानना ​​है कि मैं उनके लिए सबकुछ बन सकता हूं- 'एक पेरेंट, उनकी मां, उनका पिता, उनका दादा-दादी. मेरे अंदर वो प्यार है।'


उनसे पूछा कि क्या आप खुश हैं?

करण जौहर आगे कहते हैं- 'लेकिन उस कमेंट ने मुझे ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या मैंने सही काम किया है। उसी सुबह, जब मैंने वो कमेंट पढ़ा, तो मैं एक पल के लिए टूट गया। मैं अपने कमरे में अकेला बैठा और रोया। मैं उनके (बच्चों के) कमरे में गया और उनसे पूछा कि क्या आप खुश हैं? और उन्होंने कहा कि हां बहुत खुश हैं, दादा। मैंने उनसे पूछा कि क्यों और उन्होंने बस इतना कहा कि क्योंकि आप हमारे दादा हैं।'

Tags:    

Similar News