इस बार दर्द और ज्यादा होगा... फिल्म 'द केरल स्टोरी 2' का मोशन पोस्टर रिलीज, जानिए रिलीज डेट
मुंबई। विपुल अमृतलाल शाह की बहुचर्चित फिल्म 'द केरल स्टोरी' के सीक्वल का पहला मोशन पोस्टर आज, 28 जनवरी 2026 को जारी कर दिया गया है। फिल्म का आधिकारिक शीर्षक 'द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड!' रखा गया है। जानकारी के मुताबिक यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मोशन पोस्टर और टैगलाइन
मोशन पोस्टर में महिलाओं के चेहरों पर डर और गुस्से के भाव दिखाए गए हैं। इसकी प्रमुख टैगलाइन "जो ताकत मोहब्बत में है, वो बारूद में कहां" और "इस बार दर्द और ज्यादा होगा" दर्शकों के बीच काफी चर्चा बटोर रही है। सीक्वल में एक नई स्टार कास्ट देखने को मिलेगी, जिसमें उल्का गुप्ता, ऐश्वर्या ओझा और अदिति भाटिया मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कामाख्या नारायण सिंह ने किया है।
टीजर अपडेट
फिल्म का आधिकारिक टीजर 30 जनवरी 2026 को रिलीज होने की संभावना है। यह फिल्म 2023 की ब्लॉकबस्टर 'द केरल स्टोरी' का अगला भाग है और मेकर्स का दावा है कि इस बार कहानी भारत के अन्य हिस्सों में फैली गहरी वास्तविकताओं को उजागर करेगी।