'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए भारत ने पाकिस्तान के करीब 900 आतंकियों को बनाया निशाना, आतंक के 9 ठिकानों को किया नेस्तनाबूद

ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के करीब 900 आतंकियों को निशाना बनाया गया।;

Update: 2025-05-07 04:46 GMT


नई दिल्ली। भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले आतंक के आकाओं के लॉन्च पैड भारतीय सेना तबाह कर दिए हैं। 7 मई की रात को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एक के बाद एक हमले किए और उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया। वहीं खुफिया सूत्रों के माने तो ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के करीब 900 आतंकियों को निशाना बनाया गया।

ऑपरेशन सिंदूर किया लॉन्च

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की जिस तरह निर्मम तरीके से हत्या की गई, उससे पूरा भारत आक्रोश में था। वहीं पहलगाम हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया।

भारत ने विश्व के कई देशों से संपर्क साधा

दरअसल, भारत ने हमले को लेकर कहा कि यह अभियान 'केंद्रित और सटीक' था। भारत ने साथ ही कहा कि उसके पास पहलगाम हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों की स्पष्ट संलिप्तता की ओर इशारा करने वाले विश्वसनीय सुराग और सबूत हैं। इन सटीक हमलों के बाद भारत ने विश्व के कई देशों से संपर्क साधा और उनके वरिष्ठ अधिकारियों को पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद विरोधी कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की और उन्हें की गई कार्रवाइयों की जानकारी दी।

यहां था आतंकी संगठन का ठिकाना

-बहावलपुर के मरकज सुभान अल्लाह में जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना

-मुरीदके के मरकज तैयबा में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना

-तहरा कलां के सरजल में जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना

-सियालकोट के मेहमूना जोया में हिजबुल मुजाहिदीन का ठिकाना

-बरनाला के मरकज अहले हदीत में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना

-कोटली के मरकज अब्बास में जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना

-कोटली के मसकर राहील शाहिद में हिजबुल मुजाहिदीन का ठिकाना

-मुजफ्फराबाद के शवाई नल्ला कैंप में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना

-मुजफ्फराबाद के सैयदना बिलाल कैंप में जैश-ए-मोहम्मद का ठिका

Tags:    

Similar News