आज ऐसा व्यक्ति भी पत्रकार बन रहा है, जिसे एक अक्षर भी नहीं आता...सीएम रेड्डी ने राजनीतिक पार्टी की मीडिया संस्थान चलाने पर की आलोचना
सीएम रेड्डी ने कहा कि कुछ दल अपना मीडिया प्लेटफॉर्म इसलिए शुरू करते हैं, ताकि अपनी गड़बड़ियों को छिपा सकें, अपनी संपत्तियों की रक्षा कर सकें;
नई दिल्ली। एक तेलुगू दैनिक की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने याद दिलाया कि पहले राजनीतिक दल अपने विचारों को जनता तक पहुंचाने के लिए अखबार शुरू करते थे। हालांकि इस दौरान उन्होंने उन राजनीतिक पार्टी की जमकर आलोचना की जो अपने फायदे के लिए मीडिया संस्थान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से पत्रकारिता को नुकसान पहुंचता है।
अपनी गड़बड़ियों को छिपाने के लिए मीडिया प्लेटफॉर्म करते हैं शुरू
वहीं सीएम रेड्डी ने कहा कि आजकल कुछ अजीब प्रवृत्तियां देखने को मिल रही हैं। कुछ दल अपना मीडिया प्लेटफॉर्म इसलिए शुरू करते हैं, ताकि अपनी गड़बड़ियों को छिपा सकें, अपनी संपत्तियों की रक्षा कर सकें और जो लोग सवाल उठाते हैं उनकी छवि को खराब कर सकें। रेड्डी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए बताया कि कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को पाकिस्तान की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
सीएम ने पत्रकारों को दी सलाह
रेड्डी ने कहा कि अब राजनेताओं को यह समझने में देर नहीं लगती कि किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रिपोर्टर असली पत्रकार है या किसी पार्टी से जुड़ा हुआ कार्यकर्ता, जो पत्रकार की तरह पेश आ रहा है। सीएम ने पत्रकारों को सलाह दी कि वे खुद को ऐसे मीडिया कर्मियों से अलग रखें जो राजनीतिक दलों से जुड़े हुए हैं।
सेमिनार करने पड़ते हैं कि असली पत्रकार कौन है
उन्होंने कहा कि आज ऐसा व्यक्ति भी पत्रकार बन रहा है, जिसे एक अक्षर भी नहीं आता। अगर उससे पूछें तो वह कहता है कि मैं सोशल मीडिया पत्रकार हूं। वह खुद को पत्रकार बताता है। वहीं रेड्डी ने इस दौरान यह भी कहा कि वह कभी-कभी अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ सख्त भाषा का प्रयोग कर लेते हैं, लेकिन वह ऐसा जवाब में करते हैं, क्योंकि विरोधी भी उनके खिलाफ इसी तरह की भाषा इस्तेमाल करते हैं। वहीं उन्होंने आगे कहा कि आज की मीडिया प्रणाली इतनी उलझी हुई है कि ईमानदार पत्रकारों को यह बताने के लिए सेमिनार करने पड़ते हैं कि असली पत्रकार कौन है।