आज मतदाता बनेंगे तारिक रहमान, राष्ट्रीय शहीद स्मारक का करेंगे दौरा ...
यूनुस के विशेष सहायक खुदा बख्श चौधरी का इस्तीफा;
नई दिल्ली। 17 साल बाद तारिक रहमान लंदन से बांग्लादेश लौटे हैं। इससे देश का सियासी तापमान बढ़ गया है। बीएनपी के कार्यकारी प्रमुख तारिक रहमान आज मतलब शुक्रवार को जियाउर्रहमान की कब्र पर जाएंगे। इसी के साथ जुमे की नमाज में भी शामिल होंगे। इसके बाद रहमान आज राष्ट्रीय शहीद स्मारक का दौरा भी करेंगे।
आज मतदाता के तौर पर पंजीयन कराएंगे तारिक रहमान
बीएनपी प्रमुख तारिक रहमान आज यानी शुक्रवार को मतदाता के तौर पर पंजीकरण कराएंगे। उन्हें आज ही पहचान पत्र दिए जाने की संभावना है। रहमान शनिवार को बोगुरा-6 निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र लेंगे। बता दें कि आगामी संसदीय चुनाव में उनके सियासी मैदान में उतरने की ओर बड़ा इशारा है।
ढाका में प्रदर्शन
दीपू दास की हत्या के बाद ढाका और बांग्लादेश के अन्य हिस्सों में कारखाने के श्रमिकों, छात्रों और मानवाधिकार समूहों की ओर से व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए। भारत ने भी अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की।
तारिक रहमान ने अल्पसंख्यकों को न्याय दिलाने का वादा किया
बीएनपी के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान ने इस हत्या के बाद अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और न्याय दिलाने का वादा किया। हालांकि, उन्होंने ये भी साफ किया कि ऐसा तभी हो सकता है, जब उनकी पार्टी 2026 में होने वाले आम चुनाव में जीत हासिल करेगी।