आतंकवाद के खिलाफ भारत की हर संभव मदद करेगा ट्रंप प्रशासन, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अमेरिका का एलान
अमेरिकी संसद के स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा कि भारत को आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। हम भारत को मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।;
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत को दुनिया भर के कई देशों से समर्थन मिल रहा है। इस बीच अमेरिका ने भी आतंकवाद के खिलफ लड़ने के लिए भारत की हर संभव सहायता करने की बात कही है।
क्या बोले माइक जॉनसन?
कैपिटल हॉल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमेरिकी संसद के स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा कि भारत को आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। हम भारत को मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। आतंकवाद से निपटने के लिए ट्रंप प्रशासन भारत को हर संसाधन देगा। उनका कहना था कि अमेरिका हर संभव प्रयास करेगा। रिश्ते ऐसे ही प्रगाढ़ होते हैं। ट्रंप प्रशासन स्पष्ट रूप से इसकी अहमियत को समझता है और आतंकवाद के खतरे को भी समझता है।
भारत कई मायनों में हमारा महत्वपूर्ण साझेदार है
उन्होंने आगे कहा कि भारत में जो कुछ हुआ है, उसके प्रति हमारी पूरी संवेदना उनके साथ है। हम हमारे सहयोगियों के साथ खड़े होना चाहते हैं। मुझे लगता है कि भारत कई मायनों में हमारा महत्वपूर्ण साझेदार देश है। अगर खतरा बढ़ता है, तो ट्रंप प्रशासन संसाधनों के साथ हर मुमकिन मदद करेगा।
इसके अलावा, स्पीकर माइक जॉनसन ने भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर भी बात की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच ट्रेड को लेकर ज्लद ही बातचीत सफल होगी।