मुंबई से लकी पाटियाल–दविंदर बंबीहा गैंग के दो शूटर गिरफ्तार, SBS नगर मर्डर केस से जुड़ा मामला

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करण गंगेर (25), निवासी गांव रोर मजारा (होशियारपुर) और जसकरनदीप सिंह उर्फ कल्लू (23), निवासी गांव रामगढ़ झुंगियां (गढ़शंकर) के रूप में हुई है।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-08-24 21:30 GMT

पंजाब पुलिस ने रविवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात लकी पाटियाल–दविंदर बंबीहा गैंग से जुड़े दो शूटरों को मुंबई से गिरफ्तार किया। ये गिरफ्तारी SBS नगर जिले के पोजेवाल क्षेत्र में पिछले महीने हुई हत्या के मामले में की गई है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करण गंगेर (25), निवासी गांव रोर मजारा (होशियारपुर) और जसकरनदीप सिंह उर्फ कल्लू (23), निवासी गांव रामगढ़ झुंगियां (गढ़शंकर) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, 2 जुलाई को हरदीप सिंह उर्फ दीपा कुलपुरिया की उसके गांव कुलपुर (पोजेवाल) में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया कि करण और जसकरनदीप ने अमेरिका में बैठे जसकरन सिंह उर्फ कन्नू की साजिश के तहत इस हत्या को अंजाम दिया था। तीनों आरोपी लकी पाटियाल के सहयोगी हैं और दविंदर बंबीहा गैंग से जुड़े हुए हैं।

डीजीपी ने कहा कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब इस मामले में आगे की कड़ियों को जोड़ने की जांच कर रही है।

SBS नगर के एसएसपी मेहताब सिंह ने बताया कि हत्या के बाद मामले की जांच के लिए एसपी (इन्वेस्टिगेशन) के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया गया था। मानवीय और तकनीकी इनपुट्स पर काम करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों का लोकेशन मुंबई में ट्रेस किया।

काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर के एआईजी नवजोत सिंह महल ने बताया कि पुलिस की टीमों ने मुंबई पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों आरोपियों को दबोच लिया। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि आरोपियों को उनके विदेशी आकाओं से अन्य टारगेट भी मिलने वाले थे, लेकिन गिरफ्तारी के चलते संभावित अपराध टल गया।

Tags:    

Similar News