Udaipur Files: सुप्रीम कोर्ट ने 21 जुलाई तक टाली अगली सुनवाई, फिलहाल रिलीज नहीं होगी फिल्म 'उदयपुर फाइल्स'
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई टाल दी है। यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी।;
नई दिल्ली। 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका पर आज सुनवाई हुई। यह फिल्म फिलहाल रिलीज नहीं होगी। जिसके बाद अब अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी।
इस मामले में सुप्रीर्ट कोर्ट ने दखल देने से इनकार कर दिया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि हम फिलहाल केंद्र के सामने सेंसर सर्टिफिकेट को रद्द करने की मांग के फैसले का इंतजार करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला कायम
सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने साफ कर दिया कि वे फिलहाल कोई अंतिम आदेश नहीं देंगे और केंद्र सरकार के विचार का इंतजार करेंगे। जिसके बाद उन्होंने फिल्म पर रोक लगाने से मना कर दिया है और अपना फैसला कायम रखा है।
कोर्ट ने केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार करने को कहा
जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने 'उदयपुर फाइल्स' से जुड़े मामले पर आज सुनवाई करते हुए फिल्म निर्माताओं से केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार करने को कहा है। साथ ही कोर्ट ने 'उदयपुर फाइल्स' के खिलाफ आपत्तियों पर सुनवाई कर रही केंद्र की समिति से भी इस मामले पर तुरंत फैसला लेने को कहा है। शीर्ष अदालत ने केंद्र की समिति से कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपियों का पक्ष भी सुनने को कहा है।
मेकर्स का दावा- सेंसर बोर्ड का प्रमाणपत्र है
बता दें कि फिल्म मेकर्स ने दावा किया है कि उनके पास सेंसर बोर्ड का प्रमाणपत्र है। ऐसे में हाईकोर्ट को फिल्म की रिलीज में कोई हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म का नाम पहले कुछ और था, जिसे बाद में बदलकर 'उदयपुर फाइल्स' किया गया।
आरोपी मोहम्मद जावेद ने याचिका में दी थी ये दलील
आरोपी मोहम्मद जावेद ने अपनी याचिका में दलील देते हुए कहा था कि जब तक मुकदमे की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तक तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए। इसके बाद वरिष्ठ अधिवक्ता मेनका गुरुस्वामी के याचिका का उल्लेख किए जाने के बाद न्यायमूर्ति सूर्यकांत और जॉयमाल्य बागची की पीठ ने इसे बुधवार की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर सहमति दी।