केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा-अब बिल पास कराएगी सरकार, विपक्ष ने संसद का समय किया बर्बाद...

एक व्यक्ति की मूर्खता और एक परिवार की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल पाएगा;

By :  Aryan
Update: 2025-08-11 11:30 GMT

नई दिल्ली। संसद के मॉनसून सत्र में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। विपक्ष SIR मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है। आज इंडिया गठबंधन ने इस मामले को लेकर जमकर विरोध किया है। वहीं, सरकार ने भी साफ कहा है कि संसद का बहुत अधिक बर्बाद हो चुका है। अब सिर्फ दोनों सदनों में बिलों को पास कराया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पर हमला बोला

संसद के मॉनसून सत्र में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजूजू ने कहा कि कांग्रेस तथा विपक्ष ने बहुत समय बेकार कर दिया है। अब और समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं। देश का समय बेकार नहीं होने देंगे, अब जरूरी बिलों को लोकसभा और राज्यसभा से पास कराएंगे।

उन्होंने कहा,एक व्यक्ति की मूर्खता और एक परिवार की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल पाएगा। कई विपक्षी सांसदों ने भी आकर कहा कि वे असहाय हैं। उनके नेताओं के द्वारा उन्हें जबरदस्ती हंगामा करने के लिए कहा जाता है। प्रत्येक दिन हम देश और संसद का समय एक ही मुद्दे पर बर्बाद नहीं होने देंगे। इसलिए हम महत्वपूर्ण विधेयक पारित करेंगे।

विपक्ष चुनाव आयोग और संसद की छवि खराब कर रहा है

केंद्रीय मंत्री ने चुनाव आयोग की ओर से बुलाए गए विपक्षी सांसदों को लेकर कहा कि वे अपना नेता नहीं तय कर पाते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का कहना है कि सबको जाना है, तो क्या चुनाव आयोग इतने लोगों को कमरे में बैठा सकेगा। ये लोग न संसद पर विश्वास करते, न ही चुनाव आयोग पर कर पाते हैं। आखिर ये लोग किसके इशारे पर चुनाव आयोग और संसद की छवि को खराब करने की कोशिश में लगे हुए हैं। हम विपक्ष से आखिरी गुजारिश कर रहे हैं कि चर्चा में भाग लें।

आगे रिजिजू ने विपक्ष से कहा कि महत्त्वपूर्ण बिलों पर चर्चा करिये, किसी तरह का कोई संशोधन है तो उसे दीजिए, लेकिन चर्चा में भाग लीजिए। मैं अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा हूं। विपक्ष को अपनी जिम्मेदारी को समझनी चाहिए। हमारी देश के प्रति भी जवाबदेही है। मैंने ऐसा गैर जिम्मेदाराना विपक्ष नहीं देखा है।

ये लोग पैदाइशी नेता हैं, पैदा होते ही देश के मालिक बनना चाहते हैं

वहीं, किरेन रिजिजू ने टीएमसी सांसद सुष्मिता देव के बारे में कहा कि ये लोग संविधान को नहीं मानते हैं। सिर्फ संविधान की किताब पकड़ते हैं, लेकिन मानते नहीं हैं। एक पार्टी, एक ही परिवार वाले नेता कहां संविधान मानेंगे। हम लोग कर्म से नेता हैं, ये लोग पैदाइशी नेता हैं, पैदा होते ही देश का मालिक बनना चाहते हैं। हमने इनकम टैक्स बिल पर 2 दिन का समय लोकसभा में, 2 दिन का समय राज्यसभा में दिया है, लेकिन ये लोग चर्चा में भाग ही नहीं ले रहे हैं।


Tags:    

Similar News