उन्नाव रेप केस: सुप्रीम कोर्ट में कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ सजा सस्पेंशन याचिका पर होगी सुनवाई, क्या सेंगर की होगी जेल वापसी?

Update: 2025-12-29 05:37 GMT

नई दिल्ली। उन्नाव रेप केस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई की याचिका पर आज सुनवाई होगी। दरअसल, उन्नाव रेप केस के आरोपी पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को राहत देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने सजा निलंबित कर दी थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंगर को जमानत भी दे दी थी। वहीं दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।

 सजा को निलंबित करने के फैसले को चुनौती दी

सुप्रीम कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली तीन-जजों की वेकेशन बेंच आज 2017 उन्नाव रेप केस के दोषी कुलदीप सेंगर की उम्रकैद की सजा पर रोक लगाने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली CBI की याचिका पर सुनवाई करेगी। दरअसल, जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली तीन-जजों की वेकेशन बेंच CBI की उस याचिका पर सुनवाई करेगी, जिसमें दिल्ली हाई कोर्ट के 2017 उन्नाव रेप केस के दोषी कुलदीप सेंगर की उम्रकैद की सजा को निलंबित करने के फैसले को चुनौती दी गई है।

बता दें कि महिला कार्यकर्ता योगिता भयाना ने कहा कि आज हमें उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा और सुप्रीम कोर्ट जरूर समझेगी कि उस ऑर्डर में कितनी बचकानी हरकत थी और उस आदेश को वापस लेगी।

Tags:    

Similar News