यूपी साइबर ठगों ने बुजुर्ग दंपती तो बनाया निशाना, डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 15 लाख

पीड़ित को एक कॉल आया, जिसमें खुद को मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन का सीबीआई अधिकारी नरेश गोयल बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि उनके बैंक खाते से करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है। उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दी गई और डर के चलते यादव ने अपना बैंक विवरण साझा कर दिया।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-05-24 19:30 GMT

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक 70 वर्षीय व्यक्ति और उनकी पत्नी से 15 लाख रुपये की ठगी की गई। यह घटना 21 से 28 अप्रैल के बीच की है, जब दंपती को लगातार कॉल कर डराया गया और उन्हें एक हफ्ते तक तथाकथित 'डिजिटल गिरफ्तारी' में रखा गया।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मंगलिक ने बताया कि पीड़ित शीतला प्रसाद यादव को एक कॉल आया, जिसमें खुद को मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन का सीबीआई अधिकारी नरेश गोयल बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि उनके बैंक खाते से करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है। उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दी गई और डर के चलते यादव ने अपना बैंक विवरण साझा कर दिया।

इसके बाद आरोपी ने यादव से कहा कि वह आरटीजीएस के जरिए 9,85,000 रुपये राजस्थान के खिन्नावसर नगर में पंजाब नेशनल बैंक में महेन्द्र नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दें।

इतना ही नहीं, आरोपियों ने यादव की पत्नी के खाते से भी 5,10,000 रुपये ट्रांसफर करवा लिए, जो कि 28 अप्रैल को यूको बैंक, किदवई नगर, कानपुर में रेहाना रैन नामक महिला के खाते में भेजे गए।

पुलिस का कहना है कि दंपती को हफ्ते भर तक अलग-अलग नंबरों से कॉल कर डराया जाता रहा और बार-बार कहा गया कि अगर उन्होंने आदेश नहीं माने तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।

इस संबंध में साइबर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि इस तरह की धोखाधड़ी में शामिल लोगों को पकड़ा जा सके।

Tags:    

Similar News