आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज वैभव फिर मचाएंगे कोहराम! जानें कब और कहां देख सकते हैं मैच

Update: 2026-01-15 04:51 GMT

नई दिल्ली। आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज आज से होने जा रहा है। ऐसे में अपने पहले मैच में आज भारत का सामना यूएसए से होगा। भारतीय टीम के 14 वर्षीय उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी इस मैच में अपना वर्ल्ड कप डेब्यू करेंगे। इस टूर्नामेंट के पहले ही दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच भारत और अमेरिका के बीच खेला जाएगा, अन्य दो मैचों में जिम्बाब्वे का सामना स्कॉटलैंड से और वेस्टइंडीज का मुकाबला तंजानिया से होगा। भारतीय टीम का कमान आयुष म्हात्रे संभालेंगे। लेकिन जिस पर सबकी निगाहें होंगी वो हैं वैभव सूर्यवंशी। वैभव ने वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले वॉर्मअप मैच और उससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यूथ वनडे में कोहराम मचाया था। अगर वैभव का बल्ला चला तो भारत को चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक पाएगा।

मैच कहां देख सकते हैं?

 भारत में इसका सीधा प्रसारण Star Sports Network (स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों) पर किया जाएगा। ऑनलाइन देखने के लिए आप JioHotstar ऐप या उनकी वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही बता दें कि यह मैच भारतीय समयानुसार सभी मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होंगे।

किस ग्रुप में कौन

भारतीय टीम यूएसए, बांग्लादेश, और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में है। अन्य ग्रुप पर नजर डालें तो ग्रुप बी में पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, जिंबाब्वे और इंग्लैंड हैं। ग्रुप सी में ऑस्ट्रेलिया, जापान, आयरलैंड और श्रीलंका हैं. ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज हैं।

भारत-अमेरिका की अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीमें:

भारत की अंडर-19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन, आरएस अम्बरीश, मोहम्मद इनान, हरवंश पंगालिया।

अमेरिका की अंडर-19 टीम: अमरिंदर गिल, साहिल गर्ग, अर्जुन महेश (विकेटकीपर), उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अदनित झाम्ब, अमोघ अरेपल्ली, नितीश सुदिनी, शिव शनि, अदित कप्पा, साहिर भाटिया, रायान ताज, अद्वैत कृष्णा, सबरीश प्रसाद, ऋत्विक अप्पिडी, ऋषभ शिम्पी

Tags:    

Similar News